
वारदात संगम टावर आलोक विहार और पास स्थित पुष्पा अपार्टमेंट में हुई। दुर्गा पूजा के बाद पुलिस गश्ती सुस्त होते ही चोर सक्रिय हो गए हैं पहली घटना संगम टावर के फ्लैट नंबर 6/5 में हुई, जहां एक्स आर्मीमैन संजय नंदी के घर से नकद 20 हजार रुपये, सात तोला सोना और हीरे की अंगूठी समेत करीब 10 लाख की संपत्ति उड़ा ली गई। घटना दिन के 12.45 से 5.45 बजे के बीच की है
दूसरी वारदात फ्लैट नंबर 3/6 में रहने वाली सुमिता दास के घर पर हुई। वह घर बंद कर परिचित के यहां गई थीं। शाम लौटने पर टूटा ताला और खाली अलमारी देखकर होश उड़ गए। उनके घर से करीब आठ लाख के गहने चोरी हुए तीसरी घटना पुष्पा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5/सी में हुई, जहां अजय कुमार दास अपनी बीमार पत्नी के पास अस्पताल गए थे लौटने पर उन्होंने घर से नकद 10 हजार और करीब एक लाख के गहने गायब पाए
लगातार तीन बड़ी घटनाओं ने अपार्टमेंट निवासियों में दहशत फैला दी है। चोरों ने दिनदहाड़े सीसीटीवी और गार्ड की मौजूदगी के बावजूद वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्ती व्यवस्था की पोल खोल दी। पुलिस ने देर रात पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है सवाल उठता है कि त्योहार के बाद पुलिस की ढिलाई से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जहां देखने को मिल रहा है कि पुलिस सुस्त और चोर हुए दुरुस्त जिससे शहरवासियों की नींद उड़ चुकी है
