
आपको बता दें कि शुक्रवार को जहां बदमाशों ने कदमा- सोनारी लिंक रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले फुटबाल खिलाडी रामदेव को हथियार का भय दिखाकर सोने की चेन लूट ली वहीं शनिवार को फार्म एरिया रोड नंबर दस में निकली महिला सुधा राव के गले से बाईक सवार बदमाशों ने मंगल सूत्र और सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गए. सुधा राव के अनुसार गहने की कीमत करीब 4 लख रुपए के आसपास थी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. महिलाओं ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. सुधा राव की पड़ोसियों ने बताया कि बार-बार पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं है और इसका ठीकरा नशेड़ियों के सर मढ़ रही है. महिलाओं ने बताया कि आखिर क्षेत्र में नशे का कारोबार किसके इशारे पर हो रहा है. पुलिस उसपर लगाम लगाने में असफल है. यही कारण है कि आए दिन नशेड़ी राह चलती महिलाओं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वैसे 24 घंटे के भीतर छिनताई की दो-दो घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस दोनों मामले का कब तक खुलासा करती है.
