बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख की लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कपाली डोबो इलाके में छापेमारी कर लूटकांड में उपयोग किए गए देसी कट्टा व गोलियां बरामद की हैं

Spread the love

इसके साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी गणेश कर्मकार फिलहाल फरार है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार रात पुलिस की भनक लगते ही गणेश मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर छापेमारी की, जहां से हथियार व गोली बरामद हुई।जांच में यह खुलासा हुआ कि कारोबारी साकेत अगिवाल से रुपये से भरा बैग गणेश कर्मकार ने ही छीना था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें गणेश की तस्वीर स्पष्ट दिखाई दी। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह छिपते हुए भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों से भी पूछताछ जारी है, जिससे मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बताया नहीं की है, लेकिन लगातार चल रही कार्रवाई से संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द इस बड़े लूटकांड का पर्दाफाश हो सकता है। गुरुवार को हुए इस घटना में अपराधियों ने कारोबारी साकेत अगिवाल की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन पर हमला किया था। इसके बाद बैग छीन लिया, जिसमें करीब 30 लाख कैश भरा था।इस कांड ने स्थानीय व्यापारी व जनता में भारी असमंजस पैदा कर दिया है। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस हर संभव सुराग जुटा रही है। अभी तक दो युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है।अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश कर्मकार को पकड़ने में सफलता नहीं पाई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जल्द ही गिरफ्तारी संभव है। पुलिस ने पूरे इलाके में विशेष सतर्कता बढ़ा दी है और निगरानी बढ़ा दी गई है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस मामले को जल्द सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।व्यापारी साकेत अगिवाल इस लूटकांड के बाद गहरे सदमे में हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर लूट की घटना से उन्हें बड़ा आर्थिक व मानसिक नुकसान हुआ है। पुलिस इस घटना के पीछे गिरोह की भूमिका पर भी गहराई से जांच कर रही है। आने वाले समय में पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *