
जमशेदपुर के ऐतिहासिक कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित गणपति उत्सव के मौके पर शुक्रवार को सुहागन महिलाओं ने कुमुकुम पूजा में हिस्सा लिया और अपने सुहाग एवं पुत्र के लंबी उम्र की कामना की. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुहागिन महिलाएं पहले गणपति की मूर्ति बनती है और उनका पूजा- अर्चना कर महिलाओं को सुहाग की निशानी भेंट करती हैं. हर साल गणपति उत्सव के मौके पर बालाजी गणपति विलास के प्रांगण में कुमकुम पूजा का आयोजन किया जाता है. इसमें क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं शामिल होती है.
