
जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने अस्पताल भिजवाया. युवक की पहचान नीमडीह के मुरुगडीह निवासी दिनेश कुमार महतो के रूप में हुई है. उसके पास से एक पहचान पत्र मिला है जो अरका जैन यूनिवर्सिटी का है. पहचान पत्र के अनुसार युवक वहां का कर्मचारी है. उसका पहचान पत्र संख्या 496 है. प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घायल युवक अपनी बाइक संख्या JH05CH- 8108 से चौका की ओर से आ रहा था और कॉलेज जा रहा था. इसी दौरान कांड्रा थाना के समीप सड़क पार कर रही महिला से टकरा गया और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सर से खून काफी बह गया है जिससे उसके बचने की संभावना कम बताई जा रही है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.