मानसून में ट्रैफिक पुलिस के लिए विशेष व्यवस्था 200 पुलिस कर्मियों को बांटे गए रेनकोट सीनियर एसपी ने खुद किया वितरण कहा बारिश में भी मुस्तैद रहे पुलिस बल

Spread the love

जमशेदपुर : मानसून के सक्रिय होते ही जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात जवानों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष पहल की है. गुरुवार को सीनियर एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को करीब 200 बरसातियां (रेनकोट) वितरित किए गए.

इस अवसर पर सीनियर एसपी पीयूष पांडे ने खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रेनकोट दिए और कहा कि बारिश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी से पीछे नहीं हटना है. शहर में जलजमाव या जाम की स्थिति बनने पर आपकी भूमिका और भी ज़रूरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करना एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में यह रेनकोट पुलिसकर्मियों को सहूलियत और मनोबल दोनों प्रदान करेगा.

बरसातियों के वितरण के बाद उपस्थित ट्रैफिक सिपाहियों और अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और हर मौसम में ईमानदारी से ड्यूटी करने का भरोसा दिलाया. यह पहल पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देने का एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है. इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक और जरूरत के अनुरूप बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *