
तमाम मजदूरों ने अपने लिए न्याय दिलवाने हेतु ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर से फरियाद लगाई हैँ, इस निमित्त ऐटक कार्यालय मे एक बैठक का आयोजन किया गया जहां 16 जुलाई को आगामी बैठक यूनियन कार्यालय मे बुलाई गई हैँ जहां संवेदक कंपनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी, ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की आज देश मे जहां तमाम ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार के चार श्रम कोड का विरोध कर रही हैँ वहीँ इन श्रम कोड का फल सामने दिख रहा हैँ जहां ठेका कंपनी मनमर्जी रूप से मजदूरों को काम से हटा रहें हैँ, ऐसे मे इसके खिलाफ अब जोरदार आंदोलन होगा.