
पति ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे उनकी पत्नी रेखा देवी घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. उन्होंने आसपास, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुमन ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी कहीं चली गई है या फिर किसी अनहोनी की शिकार हो गई है. उन्होंने पुलिस से पत्नी की जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है. आवेदन में उन्होंने पत्नी की उम्र 27 वर्ष, रंग सावंला, कद 5 फीट और पहनावे में गुलाबी साड़ी होने की जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.