
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी के पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व से छुपाकर रखा गया लगभग 18 हजार डेटोनेटर बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बन निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा हुसिपी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है। चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर का संयुक्त अभियान दल का गठन करते सर्च अभियान शुरू किया गया था, जिसमें सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है।
