
घटना के बाद सड़क पर अफरा- तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच में जुट गई है. मृतक़ की पहचान आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी राज गोपाल मंडल के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा की ओर जा रहे टैंकर ने सुधा डेयरी मोड़ के समीप लगे ट्रैफिक सिग्नल को पार करने के चक्कर में टैंकर चालक तेजी से भागने लगा इसी दौरान शनि मंदिर की ओर जा रहा बाईक सवार टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भागने में सफल रहा.