
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
तमाड़ पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर जिलिंगसेरेंग गांव से दो लोग अपने मोटरसाइक सेअफीम लेकर तस्करी के लिये जा रहे थे गुप्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये । तमाड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर सारजमडीह से जिलिंगसेरेंग जाने वाले रास्ते में बारुडीह गांव के पास पुलिस को देखते ही बाईक सवार भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकने का ईशारा किया गया लेकिन अफीम तस्कर प्रशासन को देखकर और तेजी से भागने लगे जिसे पुलिस बलों के जवानों ने चारों ओर से घेर कर दबोच लिया।तलाशी लेने पर इनके पास से एक थैला में अफीम बरामद हुआ। जिसका वजन 1 किलो 400 ग्राम है। अफीम का बाजार मुल्य लगभग 3 लाख रुपया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुछताछ में अपना नाम रविन्द्र नाथ गांव जिलिंगसेरेंग और अजित अहीर जो बारुडीह गांव का रहने वाला है। पुछताछ में इनलोगों ने पुलिस को बताया कि ये लोग किसान से अफीम की खरीददारी करते हैं और बाहर के तस्करों को सप्लाई करते हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन कौन लोग जुड़े हुए हैं। और इनका कनेक्शन कहां कहां है। पुलिस को अन्य कई अफीम कारोबारीयों की जानकारी इनलोगों के द्वारा प्राप्त हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है