जमशेदपुर विश्व सांप दिवस दुनिया में वैसे तो बहुत से दिवस मनाया जाता हैं, लेकिन कुछ दिवस अनोखे भी दिखते हैं पर शायद उतने अनोखे या रोचक नहीं दिखते हैं

Spread the love

ऐसे ही एक दिवस है विश्व नाग दिवस या विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के नाम से मनाया जाता है, इस दिवस को दुनिया भर में लोगों को सांपों और उनके बारे में भ्रातिंया दूर कर उनके प्रति जागरुकता जगाने के लिए मनाया जाता है, सांप उन प्राणियों में से एक है जिसके बारे में दुनिया में शायद सबसे ज्यादा गलतफहमियां हैं, इस दिन को लोगों को सांपों की प्रजातियों के बारे में जानकारी देने के मौके के तौर पर भी मनाया जाता है, जहां जमशेदपुर मे ऐक सांप रक्षक टीम केक काटकर वर्ल्ड स्नेक डे मना रही है, शहर में सैकड़ो जहरीले सांप को पकड़ आज का दिन उन्हें जंगलों में छोड़ा जा रहा है, इन लोगों का कहना है कि जैसे लोग अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं वैसे ही हम लोग अपने सांपों का जन्मदिन मना रहे हैं, और इन्हें सुरक्षित पड़कर दलमा के जंगलों में छोड़ा जा रहा है, लोगों से अपील है कि अगर सांप को सारी क्षेत्र में देखे तो उसे छेड़छाड़ और उसे मार नहीं, वह अपने खाने की तलाश में आता है और खुद-ब-खुद चला जाता है, लोगों को सांपों से डरने की जरूरत नहीं है, बिना कुछ किया यह किसी को हानि नहीं पहुंचता, आज का दिन इनका जन्मदिन है, हमारी टीम इसकी जन्मदिन मना रही है, सांप पर्यावरण के लिए काफी आम भूमिका निभाते हैं, सांप बचेंगे तब पर्यावरण बचेगा, – मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव छोटू, सांप रक्षक l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *