जिसका उद्घाटन जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो ने किया, मंच के संरक्षक सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह द्वारा पुरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक इलाके मे इसका आयोजन आगामी दिनों मे क्रमवार तरीके से किया जायेगा, सांसद विद्दूत वरण महतो ने गुब्बारा उड़ा कर एवं फुटबाल को किक मारकर इसका उद्घाटन किया, तीन दिनों तक यह लीग चलेगा, जिसमे विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, मंच के संरक्षक राजीव रंजन सिंह ने बताया की युवा वर्ग को नशे से दूर रखने का यह एक सटीक उपाय है जिस कारण से उन्होंने इसकी शुरुवात की है.