सोनारी में पिछले दिनों आगजनी में 10 दुकान जलकर राख हो गया। वैसे इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने आज उपायुक्त से मुलाकात कर दुकानदारों को पांच ₹5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही लोगों ने यह भी आरोप लगाया जिस इलाके में आगजनी हुई है उस से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का घर है। आपदा प्रबंधन में आता है आगजनी लेकिन मंत्री जी एक बार देखने तक नहीं आए। साथ ही पुलिस द्वारा मानगो में और मरीन ड्राइव में जबरन लोगों को फाइन किया जा रहा है। ऐसे भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उग्र आंदोलन की धमकी दी हैं।