नीमडीह में कई लोगों ने थामा आजसू पार्टी का दामन।

Spread the love

चांडिल। ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है, इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं। आजसू पार्टी ने राज्य के स्वाभिमान को बचाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी है, संघर्ष और बलिदान दिया है। उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है। शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत मातकमडीह मोड़ पर मिलन समारोह आयोजित था, जहां सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस समारोह को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि स्वार्थ में डूबे हुए लोगों की राजनीति ईचागढ़ से समाप्त हो चुकी हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि ईंचागढ़ विधानसभा की जनता अब जागरूक हो गई हैं। अब उचित समय पर जनता इसका करारा जवाब देगी । हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार अपने ही वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई, अब इस सरकार का समय समाप्त होने चला है। इस अवसर पर मातकमडीह मोड़ पर आजसू के सक्रिय कार्यकर्ता सुभाष महतो, मकर सिंह, शंभु महतो, मिथुन पांडे, सत्यवान माहली, मंगल सिंह के प्रयास से आजसू पार्टी का मिलन समारोह सफल हुआ। इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों ने कहा कि काफी समय से जमशेदपुर तथा आदित्यपुर के प्रत्याशियों को हमने वोट देकर विधायक बनाया है लेकिन इस बार केवल स्थानीय प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे। लोगों का कहना है कि स्थानीय व्यक्ति ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर कमला आजीविका सखी मंडल, आदिवासी महिला समिति कामडूल, शक्ति आजीविका सखी मंडल, बीएमसी सालतल समेत अन्य कमेटी के सदस्यों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों का हरेलाल महतो ने अभिनंदन किया और हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *