तमाड़ में जंगली हाथियों का तांडव, दर्जनों घरों पर किया हमला बाल बाल बचे घरो में रहने वाले लोग



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन तमाड़

बुंडू अनुमंडल के तमाड़ वन क्षेत्र के मणिकाडीह गाँव में जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया । दर्जनों घरों को तोड़ फोड़ कर दिया। पीड़ित हेमंत मुंडा, अगनी देवी, पार्वती देवी, सगनी देवी सहित कई लोगों का घर तोड़ फोड़ कर घर में रखे धान को खा गया। ग्रामीणों ने दहशत में पूरी रात बिताई है। पीड़ितों ने बताया कि हाथी के दो बच्चों ने घर घुसने के प्रयास में तोड़फोड़ कर घर के सारे अनाज को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम को इस घटना के बारे सूचना दी गयी है। वाबजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचती है गांव के लोग काफी दहशत में है यह कोई 1 दिन की बात नहीं है बरसों से चले आ रहे हैं जंगल से 40 की संख्या में रोज शाम होते ही जंगली हाथियों के झुंड गांव की ओर आप पहुंचते हैं और लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक के रह जाते हैं अब तो दिन में भी जंगली हाथियों का झुंड सड़क पार कर गांव की ओर चले आते हैं तमाड़ विधानसभा की बात कहा जाए या सिल्ली विधानसभा की बात कहा जाए यह दोनों विधानसभा जंगली हाथियों की चपेट में है जंगली हाथियों द्वारा कभी किसानों का फसल को नष्ट कर देते हैं तो कभी घरों को तोड़ देते हैं या कभी लोगों की जान ले लेते हैं कब जंगली हाथियों की आतंक कम होगा गांव वाले इसी के इंतजार में है लेकिन जंगली हाथियों की तांडव चलते जा रहे है बीती रात की घटना मनिकाडीह गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ पहुंचा और कई परिवारों का घर तोड़ डाले और घर में रखे अनाज को भी खा गए और बर्बाद कर दिए वन विभाग को ग्रामीण द्वारा सूचना देने पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं क्या दिन हो या क्या रात हो जंगली हाथियों के आतंक में तमाड़ वन क्षेत्र के कई गांव चपेट में है लेकिन देखने वाला कोई नहीं है आप देख सकते हैं किस तरह जंगली हाथियों का झुंड जंगल से सड़क पार कर गांव की ओर आ रहे हैं जंगली हाथियों का झुंड को देखकर दिल दहल जाएगा गांव में रहने वाले लोग ही जानते हैं उनके साथ रात होते ही क्या गुजरती है जंगली हाथियों का डर से गांव के लोग रात भर नहीं सो पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!