बलरामपुर में एक भक्त के घर प्रकट हुए भगवान भोलेनाथ, दर्शन करने भक्तों की उमड़ी भीड़

लोकेशन : राजनगर
रिपोर्ट :रवि कांत गोप


राजनगर प्रखंड के केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत बलरामपुर गांव में एक विचित्र घटना सामने आई,जहां एक भगवान की उपासना करने वाले युवक ने घर के आंगन में बने तुलसी पीड़ा में सफाई के दौरान जब उन्हें एक शिव लिंग प्राप्त हुआ,वहीं पत्थर समझ कर सब्बल(लोहा) मारने पर उसमे दुघ निकल आया ,जैसे ही गांव में ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, सभी यह जानने के लिए उत्सुक होकर उसके घर पहुंचे और पूजा अर्चना का शिलशिला चलने लगा। जिसके बाद गांव में भक्ति का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है बलराम पुर गांव का एक 22 वर्षीय युवक राजू पात्रों जो पिछले कई वर्षों से भगवान की आराधना करते आ रहे है।वहीं दो महीने पहले उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें लगा मेरे पूजा पाठ में कुछ कमी रह गई शायद। इसलिए वह एक दिन पूजा स्थल में तुलसी पौधा के समीप सफाई व खुदाई कर रहा था वहीं खुदाई में वहां उसे एक छोटा सा शिवलिंग जैसे दिखा जिसपर सब्बल(लोहा) मारने पर दूध निकल आया,वहीं घर के लोगों ने भी यह देख भक्ति भाव से पूजा अर्चना में लग गए, फिर क्या था?इसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते अन्य गाँव के भक्त भी यहां पहुचने लगे और ,पूजा पाठ की परंपरा शुरू हो गई।वहीं मकर संक्रांति के बाद से प्रत्येक सोमवार यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।और दिन ब दिन यहां अन्य गांव व शहर से भी भक्त पहुच रहे है।वहीं भक्तों का मानना है कि सोमवार जो भी भक्त यहां पूजा करने आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!