रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
आजसू द्वारा आयोजित 7-मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चत करने को लेकर सोमवार को गोमीया विधायक सह आजसू के केन्द्रीय सचिव डॉ लंबोदर महतो ने बुंडू में आजसू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। लंबोदर महतो ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 1932- खतीयन अथवा अंतिम सर्वे के आधार पर सरकार स्थानीय निति लागू करे। उन्होंने कहा झारखंड सरकार बोकारो एवं धनबाद को छोड़ अन्य 22 जिलों में बाहरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा में शामील कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। आगामी पंचायत चुनाव में 55 प्रतिशत पिछड़ों का हक छिना जा रहा है। सरकार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ट्रिपल टेस्टींग कमेटी गठित कर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की तरह पिछड़ो के लिए आरक्षण लागू करे। उन्होंने कहा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी चुनावी सभा में कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का काम करेंगें, लेकिन वे वादे से मुकर रहे हैं। लंबोदर महतो ने मांग की प्रदेश की सरकार अपनी खर्च पर जातीय गणना कराये। प्रेस वार्ता में संजय महतो, राजकिशोर कुशवाहा, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, दिलीप साहू आदि उपस्थित थे।