मुख्यमंत्री पहुंचे घाटशिला, माझी परगना महाल के सम्मेलन में की शिरकत

मुख्यमंत्री पहुंचे घाटशिला माझी परगना महाल के सम्मेलन में की शिरकत गलवान शहीद गणेश हरदा की मां को सोफा नियुक्ति पत्र घाटशिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को घाटशिला पहुंचे जहां माझी परगना महाल के दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत की बता दें कि इस सम्मेलन में ना केवल झारखंड बल्कि देश के कोने-कोने मैं फैले आदिवासी संथाल समुदाय के लोगों एवं बांग्लादेश एवं नेपाल की भी संथाली समाज के लोगों ने शिरकत की है जहां मुख्यमंत्री ने संथाली भाषा में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा भारत में आदिवासियों में सबसे ज्यादा जनसंख्या संथाली समुदाय का है उन्होंने कहा कि दलित आदिवासी और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है बस उन्हें समझने की जरूरत है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के लिए बैंक से लोन का प्रावधान काफी सरल किया है ताकि आदिवासी समुदाय आगे बढ़कर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त कर सके उन्होंने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के हर तबके के दलित छात्र छात्राओं के लिए विदेशों में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति योजना चला रही है जेपीएससी का रिजल्ट निकालने के लिए पहले कई कई साल लगते थे रिपोर्टर;कांड्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!