भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बिस्टुपुर निवासी मनकेश्वर चौबे को भाजमो बिस्टुपुर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्री चौबे जुसको के साऊथ पार्क स्कूल में शिक्षक है. श्री चौबे लंबे समय से समाजिक कार्यों में सक्रीय रहे हैं. सुबोध श्रीवास्तव ने श्री चौबे 15 दिनों के भीतर मंडल कार्यकारिणी विस्तार का निर्देश दिया. नवमनोनित मंडल अध्यक्ष को विधायक सरयू राय ने अपने आवासीय कार्यालय में माला पहनाकर अभिनंदन किया और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी. श्री चौबे ने विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का अपने मनोयन के लिए आभार व्यक्त किया और पूरी निष्ठा और लगन के साथ संगठन के कार्यों को संपादित करने की बात कही.