आगामी 2024 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है, हर पार्टी ने अपना दम खम लगना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आजसू पार्टी के द्वारा 26 नवंबर को एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे

इस मिलन समारोह के कार्यक्रम का नेतृत्व आज तो पार्टी के जिला सचिव सचिन प्रसाद करेंगे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस समेत पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी से लेकर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे, इस मिलन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य पार्टी का दामन छोड़कर आजसू पार्टी का दामन थामेंगे, कार्यक्रम के संबंध में जिला सचिव सचिन प्रसाद के द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के कार्यकाल से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग आजसू पार्टी का दामन थामने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जो सरकार चल रही है सिर्फ और सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है इतना ही नहीं स्थानीय विधायक ने भी 4 वर्षों में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र को विकास से काफी दूर रखा गया और अब आगामी विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग आजसू पार्टी का दामन थाम कर एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!