जमशेदपुर के गोलमुरी थाना के दो पुलिस कर्मी द्वारा दुर्वव्हार करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की गई है. इस मामले में पीड़ित आकाश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई आए दिन पिता और उनसे मारपीट करता है. उनके पिता को दुकान में गुटखा बेचने के लिए मजबूर करता है. विरोध करने पर उनके पिता और उनके साथ मारपीट करता है. बीते कुछ दिनों से 50 हजार रुपयों की मांग कर रहा है. इसको लेकर उन्होने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत भी की थी. बुधवार को उन्हे और उनके माता पिता को थाने में बुलाकर रात 12 बजे तक रखा गया. इसके अलावा थाना के दो कर्मियों ने गाली गलौज शुरु कर दिया. उसकी माता के साथ दुर्वव्हार किया गया. उन्होने अपना बैच भी सही से नहीं लगाया था. नाम पुछने पर भी बदतमीजी की. आकाश ने एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.