वीर बाल दिवस को समर्पित चार दिवसीय कार्यक्रम का आज हुआ शुभारंभ

Spread the love


जमशेदपुर: 23 जनवरी’22: जुगसलाई स्तिथ गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में आज साहिबज़ादों को समर्पित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संयोजक गुरजिंदर सिंह पिंटू एवं सह संयोजक अमरदीप सिंह भाटिया के नेतृत्व में आयोजित आज के कार्यक्रम में आज गुरु चरणों में अरदास की गई एवं कीर्तन गायन सम्पन्न हुआ।
स्त्री सत्संग सभा एवं नौजवान सभा ने सम्मिलित होकर मोदी जी के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया एवं कार्यक्रम समिति द्वारा जारी पोस्टकार्ड पर गुरु घर में उपस्तिथ संगत ने हस्ताक्षर कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्तिथ प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने संगत को संबोधित करते हुए वीर बाल दिवस पर अपने विचार रखें और मोदी जी द्वारा सिखों केलिए किये जा रहे अनेक कार्यों का उल्लेख किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरीशंकर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अमरजीत सिंह, सेक्रेटरी हरदीप सिंह, कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक कुलवंत सिंह बंटी,स्त्री सत्संग सभा की इंद्रजीत कौर, राजवंत कौर, मनजीत कौर, हरविंदर कौर, बलबीर कौर, जिला मंत्री मनजीत सिंह, सतबीर सिंह सोमू, रॉकी सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदे,चंचल भाटिया, हरजिंदर सिंह निक्के, मंडल अध्य्क्ष हेमेंद्र जैन, सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरचरण सिंह जुगनू, हर्ष सिंह,रविंद्र सिंह ,ऋषि सिंह, निक्की सिंह,अमन सिंह एवं अन्य सिख समाज के लोग उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *