सरायकेला जिले में चोरों का “मार्च लूट” जारी है. यहां मार्च महीने में चोरों ने आरआईटी और सरायकेला के बाद कांड्रा में बीती रात मुख्य सड़क स्थित सरकारी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 लाख 14 हजार 620 रुपए के विभिन्न ब्रांडों के शराब और नगदी की चोरी कर ली.

SARAIKELA

जो कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता दर्शाती है. विदित हो कि बीते 2 मार्च को आरआईटी के अर्थ अपार्टमेंट में करोड़ों के नगदी और जेवरात की चोरी हुई है इसका पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है. इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 9 मार्च की रात सरायकेला के गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर दुकान में 40- 50 लाख के मोबाईल चोरी की घटना हुई थी इसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. इस बीच बीती रात कांड्रा स्थित सरकारी शराब की दुकान में दो लाख से भी अधिक के शराब और नगदी की चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इधर एक महीने के भीतर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग और कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आबकारी विभाग की ओर से दुकान के स्टॉक का मिलान कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से कांड्रा में चोर गिरोह सक्रिय है. इनके द्वारा रिहायशी इलाकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में विफल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!