कुचाई में केएनटी क्लासेस सह बिरसा लाइब्रेरी का डीडीसी ने किया उद्घाटन


कोल्हान नीतिर तुरतुंग चाईबासा के तत्वावधान पर कोल्हान के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत भवन में सोमवार को KNT क्लासेस सह बिरसा लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, डीएसपी प्रकाश सोय, पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा ने फीता काट कर किया गया। इस दौरान डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि हमें अपने जीवन में कुछ पाने के लिए संघर्ष और लगन की आवश्यकता है, हम जिस वातावरण में रह रहे हैं भले ही  वर्तमान में सारी सुविधाएं उपलब्ध न हो लेकिन परिस्थिति और हालातों को देखते हुए उन संसाधनों से अपनी जरूरतों को पूरी करनी होगी l हम आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी पिछड़े हैं, इसलिए जरूरत के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर आगे कदम बढ़ा कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना है। डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की  कुरीतियाँ और नकारात्मक चीजें हैं। जिसके कारण  से सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है l वर्तमान समय में युवा पीढ़ी दिशाहीन होते जा रही है, सही शिक्षा और मार्गदर्शन न मिलने के कारण ही आज हमारे समाज में अंधविश्वास, नशापान, बेरोजगारी और पलायन जैसी गम्भीर समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन सब समस्याओं के निदान के लिए शिक्षा ही एक मात्र हथियार  है, जिनसे हम अपनी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर अपने आत्मविस्वास को बढ़ा सकते हैं। मौके पर बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओरवि कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. शिव चरण हांसदा, डॉ अविनाश सोय,प्रेम सिंह डांगिल, शिक्षिका सुनीता पूर्ति, रबिन्द्र गिलुवा,पंकज बंकिरा,हेमंत सामड,रामचंद्र सोय , डुबराय हेम्ब्रम,मुन्ना सोय,लखिन्द्र भूमिज, सिकंदर सोय आदि उपस्तिथि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!