विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी के तीन विधायकों को मार्शल के जरिये सदन से बाहर किए जाने के मुद्दे पर राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिला मुख्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

जमशेदपुर

इधर जमशेदपुर में भी भाजपाईयों ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य में हर तरफ अराजकता का माहौल है. महिलाओं के साथ आए दिन हिंसा हो रहे हैं. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सदन में रोजगार के मुद्दे पर सवाल करने पर बीजेपी विधायकों का अपमान किया जा रहा है. बीजेपी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इधर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि छः- छः समन भेजने के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं. राज्य सरकार से सवाल करने पर बीजेपी विधायकों का अपमान किया जा रहा है. भाजपाई इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुख्यमंत्री के इस्तीफे तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!