राष्ट्रीय सैल्युट तिरंगा मेडिकल सेल के तत्वाधान में परसुडीह क्षेत्र के प्रमथनगर में निःशक्तजनों के लिए स्थाई निःशुल्क चिकित्सा केंद्र का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय सैल्युट तिरंगा मेडिकल सेल के तत्वाधान में परसुडीह क्षेत्र के प्रमथनगर में निःशक्तजनों के लिए स्थाई निःशुल्क चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन सीएमके न्यू पैलेस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त आज एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा मेगा कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसका उद्घाटन सम्मिलित रूप से श्री रघुबर दास एवं झाड़खंड भाजपा के प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़ंगी जी ने किया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार , जिले के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल समाजसेवी डीडी त्रिपाठी , डॉ संजय गिरी भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह उपस्थित थे।
सैल्युट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने बताया कि 9 डॉक्टरों की टीम पूरे सप्ताह लोगों की सेवा के लिएउक्त सेंटर में 365 दिन उपलबद्ध रहेंगे ।जिसमें हर्ट,नाक ,कान,महिला रोग विशेषज्ञ ,हड्डी विशेषज्ञ, आँख के विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा का लाभ लोगों को मिल पायेगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने कहा कि मानवता की सेवा का ये पहल सामाजिक सरोकार का उत्कृष्ट नमूना हैं । एवं परोपकार से ज्यादा पूण्य का कोई अन्य मार्ग नहीं हो सकता। अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का ये मार्ग अनुपम हैं जो अतुलनीय हैं।कुणाल षाड़ंगी ने आज के अवसर को ग्रामीण परिवेश में किये गए इस पुण्य कार्य को संकल्प के रूप में लेने का अनूठा और अतुलनीय पहल बताया। जो मानव सेवा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा।
सेवा देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर विजय शंकर प्रसाद,डॉ प्रकाश कुमार राय,डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ रेणु शर्मा,डॉ अरूप मजूमदार , आँखों के ईलाज हेतु ए एस जी कीडॉक्टरों की पूरी यूनिट ,हर्ट के लिए ब्रह्मनंदा नारायण मल्टी स्पेशिएलिटी की टीम एवं पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट एस आर के कमलेश एवं अन्य होंगे।आज के मेगा कैम्प में लगभग 500 लोगों को मुफ्त इलाज एवं दावा उपलव्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीहू सिंह,राणा डे, प्याली दे,भाजपा मंडल त्रिदेव चटराज,घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, आनंद कुमार थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूप मजूमदार,बादल महतो,दुर्गा पांडेय,तपन चक्रवर्ती ,राजकुमार वर्मा,,अनमोल वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *