नारायण आईटीआई में रानी लक्ष्मीबाई की मनाई गई जयंती।

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई गई. संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की उनका जन्म 19 नवंबर 1828 ईस्वी में हुआ था. राजा घराने की बेटी और बहू होने के बावजूद भी देश की आजादी से, देश से उनको उतना प्रेम था की सारा राज पाठ छोड़कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में लग गई 1857 ईस्वी में जो युद्ध हुआ था उसके महान नायकों में एक लक्ष्मी बाई थी. बहुत ही बहादुरी के साथ लड़ी और 1858 में अंग्रेजो के द्वारा हत्या कर दी गई. इसमें उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य जयदीप पांडे, अधिवक्ता निखिल कुमार, शांति राम महतो, कृष्ण चंद्र महतो, देव कृष्णा महतो, अजय कुमार मंडल, गौरव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!