छठ पूजा से पहले एसपी द्वारा किया गया दवा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ छठ पूजा के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया ताजा मामला मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी का है सुबह का अर्घ देने गए उदय सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगद व जेवरात पर हाथ साफ किया

मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर छठ पूजा का आयोजन हुआ था। सुबह का अर्ध देने उदय सपरिवार घर में ताला लगाकर डिमना लेक गए थे। डिमना लेक में सुबह का अर्ध देकर जब उदय सिंह लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश करके घर में रखे हुए दोनों अलमीरा के साथ-साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर घर में रखा हुआ नगद और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए।घर की स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई। घर वालों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी। सूचना मिलते ही स्वयं छठ का व्रत कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने सीधे नदी से महावीर कॉलोनी जाकर मामले की जानकारी ली। भाजपा नेता विकास सिंह को देखते ही उदय की मां कलावती देवी ने फुटकर रोते हुए बताया छठ घाट जाने के पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहू को कहा की छठ घाट में बहुत भीड़ रहती है। गले का चेन और कान का झुमका घर पर ही खोल कर रख देने को कहा।साथ ही दो दिन बाद छोटे बेटे की सगाई होने वाली है। नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पूर्व जेवरात खरीद कर सगाई हेतु घर में लाया गया था। उदय ने बताया कि लगभग दस लाख के सोने के जेवरात एवं घर में रखे हुए लगभग साठ हजार रु चोरी हो गए हैं। प्रातः 4:00 बजे उदय का पूरा परिवार डिमना लेक छठ पुजा करने गया था। 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।उदय के घर के बगल में ही रहने वाले उपेंद्र शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया, लेकिन लोगों का आगमन बस्ती में वापस होने लगा, इसलिए चोर उपेंद्र शर्मा के घर का केवल ताला ही तोड़ पाए, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय थानेदार को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार का हाल लेते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही। स्थानीय थानेदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला उस वक्त बिगड़ गया। जब मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अशोक पात्रो ने बताया कि आज से एक माह पूर्व मेरे घर में चोर प्रवेश कर ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर रफू चक्कर हो गए थे। मौके में मेरी पत्नी की नींद टूट गई थी। पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पत्नी के ऊपर चोरों ने रॉड से हमला कर मौके से रुपए लेकर फरार हो गए थे, जिस रॉड से उदय के घर में ताला तोड़ा गया उसी आकार और लंबाई से अशोक पात्रो की पत्नी के ऊपर हमला हुआ था।अशोक पात्रो ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में किया था लेकिन एक महीना भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई ना ही कोई पुलिस का अधिकारी अशोक पात्रों से आज तक मामले की जानकारी लेने का कार्य किया आक्रोशित बस्ती वासी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस जाने की बात कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि वर्षों से कभी भी महावीर कॉलोनी में पुलिस की गस्ती नहीं हुई है। मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है।

ताजा मामला मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी का है सुबह का अर्घ देने गए उदय सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगद व जेवरात पर हाथ साफ किया

मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर छठ पूजा का आयोजन हुआ था। सुबह का अर्ध देने उदय सपरिवार घर में ताला लगाकर डिमना लेक गए थे। डिमना लेक में सुबह का अर्ध देकर जब उदय सिंह लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश करके घर में रखे हुए दोनों अलमीरा के साथ-साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर घर में रखा हुआ नगद और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए।घर की स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई। घर वालों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी। सूचना मिलते ही स्वयं छठ का व्रत कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने सीधे नदी से महावीर कॉलोनी जाकर मामले की जानकारी ली। भाजपा नेता विकास सिंह को देखते ही उदय की मां कलावती देवी ने फुटकर रोते हुए बताया छठ घाट जाने के पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहू को कहा की छठ घाट में बहुत भीड़ रहती है। गले का चेन और कान का झुमका घर पर ही खोल कर रख देने को कहा।साथ ही दो दिन बाद छोटे बेटे की सगाई होने वाली है। नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पूर्व जेवरात खरीद कर सगाई हेतु घर में लाया गया था। उदय ने बताया कि लगभग दस लाख के सोने के जेवरात एवं घर में रखे हुए लगभग साठ हजार रु चोरी हो गए हैं। प्रातः 4:00 बजे उदय का पूरा परिवार डिमना लेक छठ पुजा करने गया था। 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।उदय के घर के बगल में ही रहने वाले उपेंद्र शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया, लेकिन लोगों का आगमन बस्ती में वापस होने लगा, इसलिए चोर उपेंद्र शर्मा के घर का केवल ताला ही तोड़ पाए, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय थानेदार को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आकर पीड़ित परिवार का हाल लेते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही। स्थानीय थानेदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर मामला उस वक्त बिगड़ गया। जब मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अशोक पात्रो ने बताया कि आज से एक माह पूर्व मेरे घर में चोर प्रवेश कर ताला तोड़कर एक लाख रूपए लेकर रफू चक्कर हो गए थे। मौके में मेरी पत्नी की नींद टूट गई थी। पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पत्नी के ऊपर चोरों ने रॉड से हमला कर मौके से रुपए लेकर फरार हो गए थे, जिस रॉड से उदय के घर में ताला तोड़ा गया उसी आकार और लंबाई से अशोक पात्रो की पत्नी के ऊपर हमला हुआ था।अशोक पात्रो ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में किया था लेकिन एक महीना भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई ना ही कोई पुलिस का अधिकारी अशोक पात्रों से आज तक मामले की जानकारी लेने का कार्य किया आक्रोशित बस्ती वासी मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए वापस जाने की बात कही। सैकड़ो की संख्या में जुटे बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि वर्षों से कभी भी महावीर कॉलोनी में पुलिस की गस्ती नहीं हुई है। मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!