असम के मुख्यमंत्री व झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी पहुंचे रिम्स

Spread the love

असम के मुख्यमंत्री व झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व शर्मा पहुंचे रिम्स, जहां वे कल हुए लाठी चार्ज में घायल सहायक पुलिस कर्मियों व घायल पुलिस कर्मियों से मिले व उनका हाल-चाल जाना और उनसे मुलाकात करने के बाद समस्या का सरकार को वार्ता कर इस मसले को हल करना चाहिए … यह मसला आगे जाकर बड़ा ही होगा। उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है और ना ही किसी प्रकार का अन्य कोई लाभ मिलता है ना कोई सुविधा मिलता है सरकार ने जो पहले वादा किया था वह भी निभाया नहीं जा रहा है। मेरा सरकार से निवेदन होगा कि एक अच्छे माहौल में सहायक पुलिस कर्मियों के साथ बैठे और परिस्थिति का हल निकाले।सरकार को इस मसले पर संवेदनशील होने की सलाह दी। वही आज अमित शाह के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि झारखंड का चुनाव तो मुझे विश्वास है कि मैं जीत चुका हूं माहौल बना हुआ है लोकसभा चुनाव में भी वह माहौल देखने को मिला लेकिन राज्य की परिस्थितियों ठीक नहीं है कहीं फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाता है तो कहीं रामनवमी का जुलूस को मना कर दिया जाता है तो वही जगह पर मोहर्रम का जुलूस को निकालने की अनुमति दी जाती है । कल सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठी चार्ज होता है इससे पहले दिनदहाड़े पार्षद को गोली मार दी जाती है राजधानी में, तो जो स्थिति हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है बिगड़ता जा रहा है हमें स्थिति को सुधारना चाहिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *