जमशेदपुर: सब्जी मंडी में अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़े गये तीनों युवकों को पुलिस ने छोड़ा, भजमो ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप की जांच की मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी में अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़े गये तीनों युवकों को छोड़ दिया गया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इन लड़कों को पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया था, लेकिन उनको छोड़ दिया गया. अब सरयू राय की कार्रवाई और आरोपों पर ही सवाल उठ गया है कि क्या पुलिस को हैंडओवर किये गये लड़के पर अवैध वसूली का आरोप गलत था या फिर विधायक सरयू राय की कार्रवाई गलत थी. इसको लेकर सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के लोग गुस्से में आ गये है. आपराधिक तत्वों को साकची थाना द्वारा बिना कार्रवाई किए छोड़े जाने के विरोध में आज भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला पदाधिकारियों ने जमशेदपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की. सोमवार 17 जनवरी की सुबह विधायक सरयू राय के औचक निरीक्षण के दौरान साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग स्टैंड में लगने वाले सब्जी मंडी में अवैध वसूली करते पकड़ाए अपराधिक तत्वों को साकची थाना द्वारा बिना किसी कार्रवाई के छोड़ने के विरोध में भाजमो जिला के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट किया और जांच और करवाई की मांग की गई. भाजमो नेताओं ने बताया कि सोमवार को साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी से विधायक सरयू राय की उपस्तिथि में भाजमो पदाधिकारियों ने गरीब किसानों से वसुली करते तीन अपराधिक तत्वों को रंगेहाथ पकड़ा था और तीन लोगों को साकची थाना को सुपुर्द कर दिया था. सब्जी मंडी में चल रहे अवैध गतिविधि एवं पकड़े गए लोगों के बारे में विधायक सरयू राय ने सिटी एसपी एवं जमशेदपुर अक्षेस को भी जानकारी दे दी थी और यथोचित कार्रवाई की मांग की गई थी. कोरोना काल में साकची सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन के आदेश से बसंत सिनेमा के सामने दुकान लगाया जा रहा है. इस दौरान कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा गैर कानूनी ढंग से गांव-देहात से अपनी आजीविका चलाने हेतु सब्जी बेचने आने वाले किसानों से रोजाना 50 से सौ रुपये की वसूली की जा रही थी. इसकी जानकारी प्राप्त होने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की उपस्थिति में भाजमो जिला पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण किया और अवैध वसूली करते रंगेहाथ तीन लोगों को धर दबोचा. तीनों लोगों की पहचान बाजार के दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेतेओं ने सार्वजनिक रूप से की और अपना अपना वीडियो बयान दर्ज कर इस कुकृत्य में तीनों की संलिप्तता को स्वीकार किया. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने पार्किंग ठेकेदार को अवैध वसूली के लिए शोकॉज कर जवाब तलब किया है. वसूली से संबंधित सभी दस्तावेज साकची थाना को सोमवार को ही उपलब्ध करा दिया गया था. लेकिन विडंबना है कि सोमवार की शाम को ही साकची थाना द्वारा बाहरी दबाव में तीनों शातीर अपराधियों को बिना किसी कार्रवाई के थाना से छोड़ दिया गया. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि साकची थाना के इस कृत्य से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और शहर में कोने-कोने में चल रही इस तरह के अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाना कठिन हो जाएगा. भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने एसएसपी से मांग किया कि भ्रष्टाचार के इस खेल में संलिप्त सभी लोगों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई हो और यह भी जांच की जाए की आखिर किस परिस्थितियों में और किसके दबाव में साकची थाना ने उन तीनों संदिग्धों को छोड़ा गया. इस दौरान भाजमो जिला अध्याश सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, उपाध्यक्ष वंदना नामता, जिला मंत्री राजेश झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि व्यायसायी मामलों वा महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, संभू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!