कांड्रा: सोमवार को ट्यूशन जा रही 14 वर्षीय छात्रा सुमित्रा मार्डी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कांड्रा वासियों का आक्रोश फूट पड़ा है.

मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक हरवे- हथियार के साथ कांड्रा थाने के समक्ष सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बड़ी- बड़ी कंपनियों के वाहनों के आवागमन से कांड्रा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रहे हैं जिसपर पुलिस- प्रशासन मौन हैं. स्थानीय लोगों के पास चलने के लिए सड़क तक नहीं है. ग्रामीण मनरेगा में मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाते हैं मगर उनके बच्चे की ऐसी दुर्दशा हो रही है. आसपास के ग्रामीणों की सड़क हादसे में अकाल मृत्यु हो रही है. घायल हो रहे हैं और पुलिस मामले पर गंभीर नहीं है, बल्कि कार्पोरेट के हाथों की कठपुतली बनी बैठी है. वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त मार्ग से टोल वसूली पर भी सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर टोल वसूली की जाती है, मगर सुविधा के नाम पर महज खाना पूर्ति की जाती है. ट्रैफिक पुलिस स्थानीय लोगों को ही परेशान करती है, जबकि बड़ी- बड़ी गाड़ियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता है. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर थाने में डटे हुए हैं. बता दे की दुर्घटना के बाद पुलिस ने हाईवा जप्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!