श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, रोहन अखाड़ा, भालुबासा, जमशेदपुर 1940 से रामनवमी महोत्सव का आयोजन करता आया है और सप्तमी पर विशाल कलश यात्रा और अष्टमी और नवमी को आतिशबाजी की जाती है अष्टमी और नवमी को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है

और महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम में विद्युत सज्जा एवं झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र है मेले में बड़े बुजुर्ग और बच्चे विशेष आनंद लेते नजर आए खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं वातावरण श्री राम के जय जयकारों से गूंज उठा ,रोहन अखाड़ा समिति: लाइसेंसधारी श्री जय राज रजक, उस्ताद: श्री दारा रजक, अध्यक्ष मंदिर समिति: रामाशीष रजक और सदस्य आकाश रजक, पवन रजक, राहुल रजक, प्रकाश रजक, मिथुनजय, सुभाष, लल्ला, प्रेम, इवान समस्त रजक समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!