विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने फीता काटकर पातकुम में श्री श्री नवकुंज नाम महायज्ञ का किया उद्घाटन


चांडिल। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम में श्री श्री नवकुंज नाम महायज्ञ का बुधवार को विधायक सविता महतो, राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, गुरूमाता गीता रानी, जिप सदस्य पिंकी देवी, मुखिया निताई उरांव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। करकरी नदी के तट पर अवस्थित सोनार पातकुम सोलोआना कमेटी द्वारा आयोजित नवकुंज महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। नौ दिवसीय श्री श्री अखंड नवकुंज हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ व आरती कर क्षेत्र की मंगलकामना कि। नवकुंज के लिए अलग अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिन रात तक गुंजायमान रहेगा। महायज्ञ के लिए 60 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष व नाली में बांस का पुल आदि का निर्माण किया गया है। विधायक ने कहा नो कुंजों मे लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा। उन्होंने श्रद्धा का इस महा आयोजन कर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। उन्होंने लोगों से हरिनाम का शांतिपूर्ण ढंग से और कोविड गाइडलाइन का पालन करने का अपील भी किया। मौके पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, जीप सदस्य पिंकी देवी, मुखिया निताई उरांव, किसुन किस्कु, भुषण मुर्मू, रंजीत टुडु, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, अभय यादव आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!