खतरे में अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड समेत आधी दुनिया, ज्वालामुखी में महाविस्फोट के बाद जागा ‘हंगा काल्डेरा

टोंगा साम्राज्य अकसर दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहता है, लेकिन इस बार द्वीपों का ये देश बहुत बड़ी मुसीबत में फंसा हुआ है और पूरी दुनिया टोंगा साम्नाज्य के साथ साथ आधी धरती के लिए दुआएं कर रहा है। 15 जनवरी को समुद्र के नीचे विशालकाय ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पूरी दुनिया अलर्ट पर है और जापान में पानी की ऊंची ऊंची लहरें टकरा रही हैं, जबकि अमेरिका में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए भी खतरे का अलर्ट जारी किया गया है।

*कहां हुआ है ज्वालामुखी विस्फोट?*

न्यूजीलैंड के पास स्थिति द्वीप टोंगा के पास समुद्र के अंदर ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ है और ये ज्वालामुखी विस्फोट इतना तगड़ा है, कि समुद्र से करीब 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक धुआं उठ रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, ज्वालामुखी विस्फोट के बाद धुएं का गुबार किस हद तक आसमान में उठ रहा है। ये ऐसा दिख रहा है, मानो परमाणु बम में विस्फोट हुआ है। इस ज्वालामुखी विस्फोट में कम से कम 2 दर्जन से ज्यादा हुंगा-हापाई और हुंगा-टोंगा द्वीप चपेट में आए हैं और इन द्वीपों के ऊपर कई घंटे तक राख और पत्थरों की बारिश होती रही। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ज्वालामुखी का आकार करीब 20 किलोमीटर चौड़ा है।

*एक्टिव है हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई ज्वालामुखी*

टोंगा में फटे इस ज्वालामुखी का नाम हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई ज्वालामुखी है और पिछले कुछ दशकों से ये ज्वालामुखी लगातार एक्टिव है और कई बार इसमें विस्फोट हो चुका है, लेकिन अब तक जितने भी विस्फोट हुए हैं, वो काफी छोटे विस्फोट थे। इससे पहले साल 2009 और 2014-15 में भी इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था और समुद्र में काफी गर्म लहरें फैल गई थीं, लेकिन इस बार ज्वालामुखी विस्फोट का जो आकार है, वो काफी विशालकाय है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ज्वालामुखी में जो विस्फोट हुआ है, वैसा विस्फोट कम से कम 2 हजार सालों पर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *