एनएच पर लगे बैरिकेटींग से टकरा कर कार में लगी आग बाल बाल बचे लोग।



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू

तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग दुवारसीनी के पास जमशेदपुर से आ रही कार बैरिकेटींग में टकरा गयी जिससे कार में आग लग गयी।
ग्रामीणों की मदद से कार सवार एक महिला और बच्चा सहित पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर पुलिस की मदद से ईलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया।
वहीं कार देखते ही देखते धु-धु कर जलने लगी और जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती आग पुरी तरह से जल कर खाख हो चुकी थी।
कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे जिनका नाम सतिश प्रसाद, नवीन कुमार, राजा कुमार, प्रविण कुमार और वीणा देवी है जो रांची सिंह मोड़ के रहने वाले हैं।
आज सुबह अपने रिश्तेदार के घर मुंहजुट्ठी और बर्थडे मना कर जमशेदपुर से रांची लौट रहे थे गाड़ी चला रहे सतिश प्रसाद ने बताया कि फोर लेन के बीचों बीच बड़ा बड़ा सिमेंट का बैरिकेटींग दिया गया जिससे समझ नहीं पाये और गाड़ी टकरा गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!