चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में झारखंड और बंगाल सीमा बॉर्डर मुरी में पुलिस प्रशासन द्वारा चार पहिया और दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। वाहनों की डिक्की खोलकर शराब और कैश की जांच की गई।आगामी लोकसभा चुनाव में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान किया जा सके इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।वाहन जांच स्थल पर उपस्थित रांची के एसडीओ ने बताया कि पुरूलिया से रांची जाने के मुरी और तुलिन जो झाड़खंड बंगाल का बॉर्डर में बिसेस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इधर सुदूरवर्ती संवेदनशील इलाकों में और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस खास सतर्कता बरत रही है पुलिस के उच्च अधिकारी भी समय समय पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान का जायजा ले रहे हैं। चुनाव के दौरान अक्सर कैश के लेनदेन की घटनाएं घटित होती रहती हैं साथ ही अवैध शराब की भी वाहनों में ढुलाई की जाती है। जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा वाहन चेकिंग के द्वार बनाए गए हैं। पूर्व में कुछ वाहनों में कैश और शराब भी बरामद किए गए हैं। लोकसभा चुनाव में वोट के बदले शराब और नोट के बदले वोट पर पूरी तरह चुनाव आयोग ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर जगह जगह बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!