सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, 4 आईईडी विस्फोटक और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 5-5 किलो का 4 आईईडी विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड और दो डेटोनेटर बरामद किया है। बरामद आईईडी विस्फोटक को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 14 मार्च को टोंटो थाना क्षेत्र में तुंबाहाका- सारजोमबुरू और प्रधान घाट के बीच सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने की नीयत से नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक को बरामद किया गया है। पिछले 10 अक्टूबर से गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में जिला पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 और 205 बटालियन, झारखंड जगुवार और सीआरपीएफ की कई बटालियन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!