जमशेदपुर: 15 दिनों से खुद को अंधेरे घर में बंद कर रखा था राजू ने, हमले के लिए तलवार भी खरीदी, सुने सिदगोड़ा में भाई के हमले से घायल संदीप के मंझले भाई की जुबानी

Spread the love

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती अमन पथ निवासी राजू द्वारा अपने छोटे भाई संदीप पर तलवार से हमला कर दिया गया. घटना के बाद राजू ने बीच बचाव करने आए अपने मांझले भाई राजेश पर भी हमला कर दिया. इसके अलावा वह हर उस पर हमला करने लगा जो बीच बचाव करने जा रहा था. घटना की जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि घर बनाने को लेकर आज उसका भाई संदीप रॉड काट रहा था. वह बाहर काम कर रहा था. अचानक उसने अपने भाई संदीप को चीख सुनी. चीख सुनकर वह घर की ओर भागा तो देखा कि बड़ा भाई राजू तलवार लेकर संदीप पर हमला कर रहा है. संदीप यह पूछता रहा कि वह उसपर हमला क्यों कर रहा है. संदीप चिल्लाता रहा भईया छोड़ दीजिए भईया पर फिर भी राजू बिना कुछ बोले कसाई की तरह हमला करता रहा. संदीप ने बीच बचाव भी किया पर राजू उसपर तलवार से वार करता रहा. राजेश ने बताया कि वह उसे बचाने भी गया पर राजू ने उसपर भी हमला कर दिया. तीन चार बार हमला करने के बाद उसने कहा कि जो भी संदीप को बचाने आएगा वह उसको जान से मार देगा. वह उसे भी जान से मारना चाहता था. राजेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद राजू भाग गया जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों की मदद से संदीप को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिवार को आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वो संदीप का इलाज करवा सके. राजेश में अनुसार बड़ा भाई राजू पिछले 15 दिनों से एक अंधेरे कमरे में खुद को बंद कर रखता था. सभी भाई के बीच बटवारा भी हो चुका था फिर भी वह जमीन के लिए विवाद करता था. उसने जिस तलवार का इस्तेमाल किया था वह भी नई थी, संभवतः उसने हमला करने के लिए ही तलवार खरीदा था. संदीप समाज सेवी है, वह गरीबों के लिए काम करता है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर पुलिस आरोपी राजू की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *