Big News : झारखंड में ओमिक्रोन ने दी दस्‍तक, मिले 14 मामले



रांची। झारखंड में ओमिक्रोन ने दस्‍तक दे दिया है। इसके 14 मामले मिले हैं। एक डेल्टा संस्करण का पता चला है। इसकी पुष्टि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने की है। देश भर में अत तक ओमिक्रोन के 6 हजार से अधिक मामले मिल चुके हैं।
झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव सह अपर मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह के मुताबिक झारखंड में आज ओमिक्रोन वेरिएंट के 14 मामले मिले हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 87 सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए थे। इनमें से 14 ओमिक्रोन के मामले हैं और 1 डेल्टा संस्करण का पता चला है।

भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 6,041 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए। कल के मुकाबले 5.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 16.66 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 12.84 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!