सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में मंगलवार को स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।

वही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गोली से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे एक चोर की भी मौत हो गई है। जिसका नाम गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस मामले में ना तो प्रबंधन, ना ही पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। कंपनी के अधिकारी राजेश राजन ने बताया कि मृत लोडर चालक ठेकाकर्मी है जबकि दूसरा उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है। वहीं पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैंउधर मृत स्क्रैप चोर के साथियों ने बताया कि मृतक शौच के लिए गया था। कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने उसपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हुई है।मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं द्वारा स्क्रैप चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे पे लोडर ऑपरेटर अभय सिंह ने रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद माफियाओं ने ऑपरेटर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर भाग रहे स्क्रैप माफियाओं पर गोली चला दी। इसमें एक स्क्रैप चोर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दे कि आए दिन स्क्रैप माफिया कंपनी का बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी करते हैं। विरोध करने पर मरने- मारने पर उतारू हो जाते हैं। अंदरखाने की माने तो इसके पीछे एक बड़े सफेदपोश नेता का हाथ है। उसी के इशारे पर स्क्रैप माफिया खुलेआम कंपनी से स्क्रैप की चोरी करते हैं। जिसपर हाथ डालने की हिमाकत पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी भी नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि आज यह घटना हुई है। जिसपर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!