बुंडू में आदिवासी छात्रावास भवन का उद्घाटन किए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

रिपोर्ट जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

बुंडू के सोनाहातू रोड के समीप दलकीडीह में स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई भवन के समीप नवनिर्मित अनुसूचित जनजाति आदिवासी छात्रावास भवन का उद्घाटन आज केंद्रीय कृषि सह जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने फीता काट कर किया।

इस भवन को 3 करोड़ रुपये की लागत से तैय्यार किया गया है जिसमें आदिवासी समुदाय के कुल 140 बेड की व्यवस्था की गयी है जहां छात्रों के लिए कैन्टीन सहित कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.

इस मौके पर बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी अंचल अधिकारी पवन कुमार राजा महेंद्र नाथ शाहदेव, आलोक दास, कपिल महतो विवेक आनंद, रंजीत लहरी, प्राचार्य सहित विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित हुए. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के समय स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है इसके लिए जनजातीय मंत्रालय कार्य कर रही उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्थान भारतवर्ष में ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए जनजातीय मंत्रालय कार्य कर रही है आज के दिन स्किल डेवलपमेंट बहुत ही आवश्यक है अपने पढ़ाई को जारी रखते हुए स्किल डेवलपमेंट में कुशल होना भविष्य तैयार करता है
उन्होंने कहा कि आईटीआई पॉलिटेक्निक कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से भारत सरकार राज्य सरकार के माध्यम से स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण दिला रहा है ताकि बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रोजगार में जोड़ सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!