डॉ जुझार मांझी आर सी एच पदाधिकरी को स्वास्थ्य विभाग ने अगले आदेश तक पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन बनाया हैं ….वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि सभी का सहयोग से बेहतर काम करने का एक मौका मिलेगा और अच्छा वातवरण देने का प्रयास करेंगे ,थोड़ा मोड़ा जो कमी हैं उसे पूरा करने का काम करेंगे ,हर मरीज को संतुष्ट और उचित इलाज करके भेजेंगे और मरीज को एक अच्छा वातवरण देने का प्रयास करेंगे।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*