रामनवमी महोत्सव एवं शोभायात्रा की सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जमशेदपुर के कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न, 18 अप्रैल को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़ा समिति धूमधाम से निकालेगी भव्य शोभायात्रा।

जमशेदपुर। जमशेदपुर में भव्य रूप से श्रीरामनवमी शोभायात्रा निकालने की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जमशेदपुर की महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में सम्पन्न हुई। केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के तमाम पदाधिकारियों के संग नवगठित सातों जोन के प्रभारी एवं सह प्रभारी समेत पूरी कार्यकारिणी ने भाग लिया। बैठक में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर मंथन की गयी। बताया गया कि शोभायात्रा को पूरे भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से निकालकर सामाजिक सद्भाव व सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। भगवान श्रीराम के मर्यादित जीवनशैली व अनुशासित आदर्श को अपनाते हुए श्री रामनवमी शोभायात्रा में समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में जोड़कर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। इस दौरान तय किया गया कि 18 अप्रैल को विजयदशमी की शोभायात्रा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलेगी। बैठक में मौजूद अखाड़ा समिति के लाइसेंसी एवं पदाधिकारी ने रामनवमी शोभायात्रा से संबंधित समस्याओं के मद्देनजर सुझावों से अवगत कराया। इस दौरान सोनारी क्षेत्र में बिजली के झूले हुए तारों को अब तक नही हटाने, बसंत टॉकीज के समीप साकची शहीद चौक पर ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था, घाटों की पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की सुदृढ व्यवस्था, भालूबासा चौक, रेलवे चौक में सुदृढ बैरिकेडिंग, शोभायात्रा के सभी मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था एवं प्राथमिक उपचार एवं एम्बुलेंस की तैनाती पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है। इसके साथ ही सभी घाटों पर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान समिति के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं संरक्षक नीरज सिंह ने नवनियुक्त तमाम पदाधिकारी एवं सातों जोन में नवगठित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, संयोजक रामबाबू सिंह, संरक्षक रामबाबू तिवारी, नीरज सिंह, भीष्म सिंह, अजय रजक, महेश खीरवाल, दिवाकर सिंह, भास्कर मुखी, अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महासचिव भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, नंदज सिंह, अशोक सिन्हा, धर्मेंद्र शर्मा, अभिषेक कुमार, शंभु मुखी, प्रेम झा, सतीश मुखी, शिवशंकर सिंह, राजू वाजपेयी, कृष्णा पात्रो, सत्येंद्र कुमार, विष्णु महानन्द, जितेंद्र यादव, बलराम रजक, केवी नरसिम्हा राव, अनमोल वर्मा, संतोष सिंह, अपूर्वा पाल, अरविंद सिंह, मोनू तिवारी, समीर राज, शंकर राय, राजू यादव, विक्की सोना, किशोर साहू, संतोष कालिंदी, विजय वर्धा, रंजन पांडेय, मोनू तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!