परसुडीह थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में तीन आत्महत्या की घटना घटी पहली घटना कीताडीह क्षेत्र में घटी जहां 26 वर्षीय डाक सहायक नितेश कुमार ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, दूसरी घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा में घटी जहां 22 वर्षीय शादीशुदा महिला सविता दास ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि इस मामले में मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है इस मामले में परसुडीह पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीसरी घटना खास महल पेट्रोल पंप के नजदीक घटी जहां ऑटो चालक 17 वर्षीय राहुल पात्रों ने अपने घर में कपड़े के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल परसुडीह पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस तीन आत्महत्या की घटना से पूरे परसुडीह क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, पुलिस तीनों मामले में आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।