जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल चार खंबा के निकट पहुचे पोटका के माननीय विधायक संजीव सरदार जहां चार खंबा के स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि झारखंड के सरकार बनते ही कई जगहों पर पानी की परेशानियों से एवं अन्य समस्याओं से बचाया खास महल चार खंबा के स्थानीय लोगों ने मांग किया चांपा नल दीप बोरिंग का वही पोटका के माननीय विधायक तत्काल अनुसंधान किया और वादा को पूरा करते हुए खासमहल चार खंबा के स्थानीय लोगों के पानी की परेशानियों को देखते हुए बोरिंग करवा कर आने वाले गर्मी मे पानी से निजात दिलाया वहीं स्थानीय लोगों एवं पार्टी को लोगों ने विधायक संजीव सरदार का आभार प्रकट किया.
मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, पूर्वी कीताडीह पंचायत समिति राजू बेसरा, मनोज नाहा, पुष्पा कौर, द्रोपति मुन्ना, समेत कई लोग पार्टी के रहे उपस्थित.