सर्वप्रथम बाबा तिलका मांझी की जन्म जयंती के शुभ मौके पर जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर रेलवे फाटक स्थित बाबा तिलका मांझी चौक में और परसुडीह तिलकागढ़ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ शहीदों के नाम नारे लगाए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बाबा तिलका मांझी ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध लंबा संघर्ष किया. उन्होंने कभी भी समर्पण नहीं किया, न कभी झुके और ना ही कभी उन से डरे. उन्होंने स्थानीय सूदखोरों एवं अंग्रेज़ी शासकों को जीते जी कभी चैन की नींद सोने नहीं दिया | आज के युवाओं बाबा तिलका मांझी जी से प्रेरणा लेनी चाहिए.
मौके पर मुख्य रुप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी , महावीर मुर्मू , बहादुर किस्कू ,प्रखंड सचिव पलटन मुर्मू , जय किशन आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे..