झारखंड पर गहराया कोरोना का संकट, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी तथा गंभीर मरीजों के त्वरित उपचार को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में 10 टीमें गठित की हैं। हर टीम में 10 से 12 कर्मी शामिल किए गए हैं।

*झारखंड पर गहराया कोरोना का संकट, सरकार ने उठाया बड़ा कदम*

*रांची :* स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी तथा गंभीर मरीजों के त्वरित उपचार को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में 10 टीमें गठित की हैं। हर टीम में 10 से 12 कर्मी शामिल किए गए हैं। विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना रोकथाम के लिए टीम गठित
यह दस टीम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सह राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अपर निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डा. राकेश दयाल, डा. कृष्ण कुमार तथा डा. रंजीत प्रसाद, डा. एलआर पाठक तथा डा. हिमांशु भूषण बरबार, डा. बीबी प्रसाद तथा डा. अशोक कुमार पाठक, औषधि नियंत्रक ऋतु सहाय, डा. विजया भेंगरा, डा. ए मित्रा, डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग गठित की गई है। सभी टीम को अलग-अलग कार्य दायित्व भी सौंपे गए हैं।

*ये होंगे टीम में शामिल*

ये सभी टीम भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, भुवनेश प्रताप सिंह, नैंसी सहाय तथा शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार कार्य करेंगी। टीम कोरोना नियंत्रण को लेकर जिलों को जारी होनेवाली एडवाइजरी, दिशा-निर्देश के प्रारुप तैयार करने तथा भारत सरकार से किए जानेवाले पत्राचारों पर भी अपने-अपने कार्य दायित्वों के तहत काम करेेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!