
युवा शक्ति जमशेदपुर के तत्वावधान में आगामी 31 जनवरी को अजय सिंह के जन्मदिवस को युवा शक्ति दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर में जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में युवा शक्ति जमशेदपुर द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि पिछले 10 वर्षों से लगातार 31 जनवरी को अजय सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा शक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। संगठन का उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा, सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करना है।
युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि युवा वर्ग उनसे प्रेरणा लेकर समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।
कार्यक्रम को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवा शक्ति जमशेदपुर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर युवाओं के उत्साहवर्धन में सहयोग करें।
