रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल की ओर से आज रांची में कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया।

सीसीएल मैराथन

मैराथन की शुरुआत रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से कांके के पीठोरिया के अंबेडकर चौक होते हुए पुनः मोराबादी तक किया गया। मैराथन में 8500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें लगभग 1400 महिलाएं और 7000 से अधिक पुरुष धावक शामिल हुए। आकर्षक आतिशबाजी और अन्य कार्यक्रमों के साथ सुबह 5 बजे मैराथन की शुरुआत हुई। इस दौरान धावकों का उत्साह देखते बन रहा था। इस मौके पर जानी-मानी एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा, यूआईडीएआई के निदेशक नीरज कुमार, रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार और सीसीएल के वरीय अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!